धमतरी:बगौद गांव में एक दिन पहले मंगलवार को हुए नवजात की मौत से रहस्य का पर्दा हट गया है. पुलिस ने बच्चे की मां को ही उसकी हत्या के इल्जाम में बुधवार को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इस कलयुगी मां ने मासूम की हत्या कर लाश को गांव के बाहर तालाब के पास फेंक दिया था. बचने के लिए बच्चे के आधी रात बिस्तर से गायब होने की झूठी कहानी गढ़कर पुसिल को लगातार गुमराह करती रही.
पुलिस की सख्ती से खुला हैरान कर देने वाला राज:बीते मंगलवार को दिनेश्वरी बंजारे नाम की महिला के 7 दिन के बच्चे की लाश गांव के बाहर लावारिस हालात में मिली थी. पूछताछ में दिनेश्वरी ने पुलिस को बताया था कि रात में जब वो शौच के लिए गई थी, तभी कमरे के अंंदर सो रहा उसका बच्चा गायब हो गया था. कुरुद थाने की पुलिस ने पास पड़ोस के लोगों से पूछताछ करते मामले की गहराई से छानबीन की. परिजनों पर ही पुलिस को संदेह था. कड़ाई से पूछताछ में दिनेश्वरी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.