धमतरी:जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मां ने अपने सोये हुए बेटे पर केरोसिन डालकर आग लगा दिया. घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के लोगों ने युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि महिला मानसिक तौर पर बीमार थी.
मां ने बेटे पर केरोसिन छिड़ककर लगाई आग, युवक की हालत गंभीर - मां ने बेटे पर केरोसिन छिड़ककर लगाई आग
कंडेल गांव में एक मां ने अपने बेटे पर केरोसिन डालकर आग लगा दी, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया है. युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है.
मामला कंडेल गांव का बताया जा रहा है. यहां रहने वाली महिला गंगाबाई सिन्हा ने देर रात अपने बेटे पर केरोसिन डालकर आग लगा दी, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया. युवक का नाम संतोष सिन्हा बताया जा रहा है. जिस वक्त हादसा हुआ उस समय संतोष सो रहा था.
60 फीसदी तक जल चुका है शरीर
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जैसे-तैसे आग बुझाया, लेकिन तब तक संतोष पूरी तरह झुलस चुका था. संतोष को गंभीर हालत में जिला असपताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. डॉक्टर ने बताया कि युवक की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका शरीर तकरीबन 60 फीसदी तक जल गया है.