धमतरी: जिले के मौरीकला गांव के पास राजिम जाने वाले मार्ग में धान से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के दौरान पास में ही गुजर रहे बाइक सवार मां और बेटे ट्रक की चपेट में आ गए जिससे दोनों की मौत हो गई. हादसा मौरीकला मोड़ के पास हुआ है. जानकारी के अनुसार ग्राम तर्री निवासी पंकज यादव अपनी मां के साथ नारी की ओर से अपने गांव जा रहा था.तभी कुरुद से राजिम मार्ग में मौरीकला मोड़ के पास नयापारा की ओर से धान भर कर कुरुद आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई.
सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत पढ़ें:जांजगीर-चांपा: बेड की कमी से जूझ रहा कोविड अस्पताल, 100 बेड का अस्पताल बनाने की प्रक्रिया शुरू
हादसे के दौरान ट्रक की चपेट में बाइक सवार मां-बेटे आ गए. हादसा इतना दर्दनाक था कि बाइक चालक ट्रक में दब गया. वहीं पीछे बैठी उसकी मां का बायां हाथ कटकर अलग हो गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया था.
जानकारी मिलते ही कुरुद थाना प्रभारी गगन बाजपेयी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद दोनों घायल मां-बेटे को संजीवनी 108 से नयापारा अस्पताल भेजा गया. जहां गंभीर रूप से घायल मां-बेटे की मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.