छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में 29 मार्च से मॉर्निंग स्कूल, कलेक्टर ने जारी किया आदेश - dhamtari latest news

धमतरी जिले में 29 मार्च से (Morning School in Dhamtari ) स्कूलों का संचालन सुबह में किया जाएगा. इसको लेकर कलेक्टर पीएस एल्मा ने आदेश जारी कर दिया है.

Morning School in Dhamtari
धमतरी में 29 मार्च से मॉर्निंग स्कूल

By

Published : Mar 26, 2022, 7:43 PM IST

धमतरी :जिले में लगातार बढ़ती गर्मी के चलते अब स्कूलों का संचालन (Morning School in Dhamtari ) सुबह में किया जाएगा. इसको लेकर जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है. वर्तमान में भीषण गर्मी को देखते हुए डीएम पीएस एल्मा ने जिले की शालाओं को दो पालियों में संचालित करने का आदेश जारी किया है. इसमें उल्लेख किया गया है कि छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग नया रायपुर के आदेशानुसार वर्तमान शैक्षणिक सत्र 14 मई तक बढ़ाया गया है. वर्तमान में भीषण गर्मी को देखते हुए जिले के शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है.

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी में खुलेंगे बच्चों के स्कूल, निर्णय पर अभिभावक दो फाड़

जारी आदेश में कहा गया है कि एक पाली में संचालित होने वाली सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई और हायर सेकण्डरी शालाओं को सोमवार से शनिवार तक सुबह 7.30 से 11.30 तक संचालित किया जाएगा. इसी तरह ऐसी शालाएं जहां कक्षाएं दो पालियों में संचालित होती हैं, वहां प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाएं सुबह 7.30 से 11.30 तक और हाई एवं हायर सेकण्डरी स्कूल सुबह 11.00 बजे से शाम 4.30 बजे तक संचालित किये जाएंगे. यह आदेश 29 मार्च से प्रभावी होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details