धमतरी: प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम नहीं हो रही है. बढ़ते मामले को देखते हुए जिले में पहले धारा-144 लागू किया गया था. इसके बावजूद हालात नहीं सुधरने पर प्रशासन ने रविवार से 15 दिन का लॉकडाउन जारी कर दिया है. लॉकडाउन के पहले दिन 255 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं 4 लोगों ने अपनी जान गंवाई. जिले में अबतक 11 हजार 557 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं. वहीं 171 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. 9 हजार मरीज रिकवर होकर घर लौट चुके हैं. अभी 2391 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है.
जिले में बनाए गए 3 कोविड अस्पताल
जिले में 3 कोविड अस्पताल बनाए गए हैं. इसमें पहला आईएलआई धमतरी 40 बिस्तर का है. जिनमें 36 मरीज भर्ती हैं. वही 4 बिस्तर खाली है. इसी तरह दूसरा कोविड केयर सेंटर नगरी में है, जहां 50 बेड हैं. इनमें 12 कोविड मरीज भर्ती हैं. वहीं 38 बेड खाली है. तीसरा कोविड केयर सेंटर कुरूद में 50 बेड का है. यहां फिलहाल 12 मरीज भर्ती हैं. वही 38 बिस्तर खाली है.
धमतरी शहर के 6 वार्ड और जिले के दो गांव कंटेनमेंट जोन घोषित
शहर के 6 वार्ड और जिले के दो गांवों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. यहां प्रशासन ने बैरिकेड्स लगा दिया है. इनमें शहर के हटकेश्वर वार्ड, विवेकानंद वार्ड, गोकुलपुर वार्ड, मराठा पारा वार्ड और अंबेडकर वार्ड सहित सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड शामिल है. साथ ही यहां प्रतिबंधात्मक आदेश जारी भी किया गया है. वहीं इन क्षेत्रों में बैरिकेड्स लगाकर राजस्व अमले के साथ पुलिस व्यवस्था और पेट्रोलिंग भी कर रही है.