धमतरी:mla ajay chandrakar tweetविवाद के बीच अजय चंद्राकर ने अपने ट्वीट और उस पर इस्तेमाल की गई अपनी भाषा पर धमतरी में बयान दिया है. अजय चंद्राकर ने कहा कि " मुझे अपनी भाषा पर न क्षोभ है न अफसोस है." उल्टे उनका कहना है कि "राजा पटेरिया जैसे लोग इसी भाषा के काबिल हैं. अजय चन्द्राकर ने छत्तीसगढ़ सरकार से मांग की है कि राजा पटेरिया पर छत्तीसगढ़ में अपराध दर्ज कर उन्हें जेल में ठूंस देना चाहिए. raja pateriya Offensive statement
पटेरिया पर प्रधानमंत्री की हत्या से जुड़ा बयान देने का आरोप:गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने अपने एक विवादास्पद बयान में प्रधानमंत्री मोदी के हत्या के बात कही थी. इस पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने ट्वीट किया. अजय चंद्राकर ने लिखा कि वे कुत्ते के समान भौंक रहे हैं. इस पर मुख्यमंत्री बघेल को संज्ञान लेकर कारवाई करनी चाहिए." prime minister narendra modi