धमतरी/कुरुद:छत्तीसगढ़ में प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी रोका-छेका योजना को कुरुद विधायक अजय चंद्रकार ने डब्बा बताया है. उन्होंने कहा कि योजना का न तो इनपुट है और न आउटपुट है. उन्होंने इस योजना को विफल बताते हुए कहा कि भूपेश सरकार की किसी भी योजना और उनके कार्यों का कोई आधार ही नहीं हैं. अजय चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश की सड़कें मवेशियों के खून से लाल हो रही हैं.
बता दें कि धमतरी में सरकार की योजना और अभियान चलाने के बावजूद आए दिन सड़क में मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है. जो दुर्घटनाओं को खुला आमंत्रण दे रहे हैं. प्रदेश के कई क्षेत्रों में मवेशियों की मौत की खबरें लगातार आ रहीं हैं. अजय चंद्राकर ने कहा कि राज्य सरकार ने एक नियम जारी करते हुए कहा था कि पंचायत सचिव को गौठान में मवेशियों को गोधन(गोबर) को गौठान तक पहुंचाने का काम करना होगा, क्या अब यही काम रह गया है.
पढ़ें- पशुओं में फैल रही लम्पी बिमारी, लक्षण दिखने पर चिकित्सकों से करें संपर्क