धमतरी: कुरुद नगर पंचायत में एक बहन ने अपने भाई की जान बचाई .घटना 15 अगस्त की है जब लड़की का छोटा भाई करंट की चपेट में आ गया. इसके बाद लड़की ने अपनी जान की परवाह किए बिना भाई को करंट से बचाया. लड़की के इस साहसी कदम की सराहना हर तरफ हो रही है. इसी कड़ी में विधायक अजय चंद्राकर भी बच्ची के घर पहुंचे और इस बहादुरी के लिए उसे बधाई दी.
बता दें कि यह घटना बीते 15 अगस्त को हुई थी. जिसमें 5 साल का बच्चा शिवांश ठाकुर अचानक छत में खेलते वक्त छत से लगे पीपल के पेड़ से पत्ते तोड़ने की कोशिश कर रहा था. बिजली का तार घर से सटा हुआ है. शिवांश ने बिजली के तार को रस्सी समझ कर पकड़ लिया. जिसके बाद उसका पैर फिसल गया और वह हाईटेंशन तार से चिपक गया.
ऐसे हुई थी घटना
घटना उस समय की है जब मां और बहन रसोई में खाना बना रही थी और पिता भारत भूषण ठाकुर अपने घर के पास ऑटो सेंटर में काम पर गए हुए थे. वहीं घर के बाकी सदस्य अपने काम में व्यस्त थे, तभी 5 साल का शिवांश ठाकुर अचानक खेलते-खेलते छत से लगे पीपल के पेड़ से पत्ते तोड़ने की कोशिश कर रहा था.बिजली का तार घर से सटा हुआ है. शिवांश ने बिजली के तार को रस्सी समझ कर पकड़ लिया और उसका पैर फिसल गया. जिसके बाद बच्चा करंट से झुलसने लगा.
पढ़ें-बहन ने करंट से बचाई मासूम भाई की जान, दिया बहादुरी का संदेश
इस दरमियान मौके पर उसकी बड़ी बहन जाह्नवी, मां और छोटी बहन छत पर सभी ने हाईटेंशन वायर से चिपके बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन करंट के झटके की वजह से नाकामयाब रहे. इसी बीच जाह्नवी ने होशियारी से काम लेते हुए बांस से तार को मारा, जिससे पीड़ित शिवांश नीचे गिरने लगा, लेकिन जाह्नवी ने उसका हाथ पकड़ उसे नीचे गिरने से बचा लिया.