धमतरी/कुरुद:कुरुद विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर ने कोरोना का टीका लगवाया. चंद्राकर ने सिविल अस्पताल कुरूद पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगवाई. विधायक ने लोगों को बिना संकोच के कोरोना का टीका लगवाने के लिए जागरूक भी किया.
विधायक अजय चंद्राकर ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
दरअसल गुरुवार को विधायक चंद्राकर कुरूद नगर स्थित अस्पताल पहुंचे. यहां लगाए जाने वाले कोविड 19 टीकाकरण की जानकारी ली. इसके बाद खुद भी टीका लगवाया. टीकाकरण सेंटर से बाहर आने पर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ाई लड़ी गई. सरकार के सही समय पर लिए गए सही निर्णय ने लाखों लोगों की जिंदगी को बचा लिया है. चंद्राकर ने कहा कि इस समय देश में कोरोना से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है. आम जनता भी कोरोना से बचाव के लिए टीका अवश्य लगवाएं. चंद्राकर ने मौजूद लोगों को टीकाकरण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया और कोविड के नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा.