छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में नाबालिग से रेप का आरोपी पंजाब के पठानकोट से गिरफ्तार - धमतरी में नाबालिग से रेप

धमतरी में नाबालिग का अपहरण कर रेप की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी पंजाब के पठानकोट से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.

Minor raped in Dhamtari
धमतरी में नाबालिग से रेप

By

Published : Jun 11, 2022, 12:35 AM IST

धमतरी: नाबालिग लड़की का अपरहण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपी को धमतरी के रुद्री पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रूद्री पुलिस द्वारा नाबालिग के अपहरणकर्ता को पठानकोट पंजाब से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.


31 मई 2022 को पीड़िता हुई थी गुम:पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना रूद्री क्षेत्रांतर्गत ग्राम रूद्री से 31 मई को एक नाबालिग छात्रा गायब हो गई है. पुलिस में पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई की कोई उसे बहला फुसलाकर ले गया है. जिसके बाद पुलिस ने जांच तेज की.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई:मुखबिर की सूचना पर पुलिस को पता चला कि आरोपी नाबालिग बच्ची को पठानकोट लेकर गया है. पुलिस ने इसके बाद एक टीम बनाई और पंजाब पठानकोट के लिए रवाना किया. इस टीम विनय कुमार पम्मार लीड कर रहे थे. पुलिस ने आरोपी को पठानकोट से गिरफ्तार किया. आरोपी ने पीड़िता के साथ रेप की वारदात को स्वीकार किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details