धमतरी: छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा (Cabinet Minister Kawasi Lakhma) शनिवार को धमतरी दौरे पर रहे. कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उन्होंने अलग-अलग विभागों की समीक्षा बैठक ली. बैठक के दौरान मंत्री ने जिले के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. मंत्री ने सभी अधिकारियों को जवाबदेही के साथ काम करने की नसीहत भी दी है.
बैठक में उन्होंने विभिन्न कार्यों की स्वीकृति दी. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कोरोना काल (corona pandemic) में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के अलावा आवश्यकता के मुताबिक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने अन्य विभागों के कार्यो की भी समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
अधिकारी को लगाई फटकार
कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) ने लापरवाही से काम करने वाले अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. जिले में चल रहे अवैध रेत उत्खनन (illegal sand mining) को लेकर उन्होंने खनिज अधिकारी को फटकार लगाई. इसके अलावा जिले में सड़क निर्माण में हुई (road construction) गड़बड़ी सहित स्वास्थ्य विभाग (health Department) के अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जनहितों को ध्यान में रखते हुए अधिकारी काम करें.
पीएम आवास योजना का हाल: एक साल से नहीं मिली किस्त, अधूरे घर में रह रहे हितग्राही