छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में मंत्री कवासी लखमा ने रेत उत्खनन को लेकर अधिकारी को लगाई फटकार - स्वास्थ्य विभाग

छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा (Cabinet Minister Kawasi Lakhma) शनिवार को धमतरी दौरे पर रहे. यहां उन्होंने कई विभागों के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान मंत्री ने खनिज विभाग (Mineral Department) के अधिकारी को फटकार भी लगाई.

Minister Kawasi Lakhma on Dhamtari tour
मंत्री ने की समीक्षा बैठक

By

Published : Jun 5, 2021, 8:18 PM IST

धमतरी: छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा (Cabinet Minister Kawasi Lakhma) शनिवार को धमतरी दौरे पर रहे. कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उन्होंने अलग-अलग विभागों की समीक्षा बैठक ली. बैठक के दौरान मंत्री ने जिले के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. मंत्री ने सभी अधिकारियों को जवाबदेही के साथ काम करने की नसीहत भी दी है.

मंत्री ने की समीक्षा बैठक

बैठक में उन्होंने विभिन्न कार्यों की स्वीकृति दी. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कोरोना काल (corona pandemic) में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के अलावा आवश्यकता के मुताबिक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने अन्य विभागों के कार्यो की भी समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

अधिकारी को लगाई फटकार

कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) ने लापरवाही से काम करने वाले अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. जिले में चल रहे अवैध रेत उत्खनन (illegal sand mining) को लेकर उन्होंने खनिज अधिकारी को फटकार लगाई. इसके अलावा जिले में सड़क निर्माण में हुई (road construction) गड़बड़ी सहित स्वास्थ्य विभाग (health Department) के अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जनहितों को ध्यान में रखते हुए अधिकारी काम करें.

पीएम आवास योजना का हाल: एक साल से नहीं मिली किस्त, अधूरे घर में रह रहे हितग्राही

शराब पर लगाया गया टैक्स

मंत्री ने शराब पर लगाए 10 रुपये कोरोना टैक्स के हिसाब मांगने पर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. उनको शराब ही दिखती है. हमारी सरकार विधानसभा में इसकी जानकारी दे चुकी है.

अधिकारियों के ट्रांसफर पर बोले मंत्री

जिले में लंबे समय से पदस्थ अधिकारियों के तबादले के सवाल कहा कि अभी कोरोना काल है, इसलिए अधिकारियों का ट्रांसफर (transfer of officers) नहीं किया जा रहा है. सरकार अधिकारियों के कामकाज की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. आने वाले दिनों में इस पर विचार किया जाएगा. अवैध शराब की बिक्री पर मंत्री ने कहा कि जिले में कोई भी अवैध काम नहीं होने दिया जाएगा. इस तरह की शिकायतें मिलती हैं तो तुरंत उस पर एक्शन लिया जाएगा.

मंत्री ने की सावधानी बरतने की अपील

मंत्री कवासी लखमा ने जिले में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए किए गए उपाय और प्रयासों को सराहा. साथ ही उन्होंने कहा कि खतरा अभी टला नहीं है. इसलिए पहले से ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details