छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवासी लखमा ने धमतरीवासियों को दी 3 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात

आबकारी मंत्री कवासी लखमा एक दिवसी धमतरी दौरे पर रहे. कुरूद क्षेत्र के गोजी गांव में 3 करोड़ रुपये के विकासकार्यों की सौगात दी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे.

minister-kawasi-lakhma-performed-bhumi-pujan-for-development-works-3-crore-in-gooji-village-in-dhmtari
कवासी लखमा ने धमतरीवासियों को दी 3 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात

By

Published : Jan 19, 2021, 2:57 AM IST

धमतरी: आबकारी मंत्री कवासी लखमा एक दिवसी धमतरी दौरे पर रहे. मंत्री लखमा ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की.उन्होंने कुरूद क्षेत्र के गोजी गांव में करोड़ों के विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. धमतरीवासियों को मंत्री लखमा ने 3 करोड़ रुपये के विकासकार्यों की सौगात दी.

आबकारी मंत्री कवासी लखमा एक दिवसी धमतरी दौरे पर

पढ़ें: बीजेपी के लोग बेशर्म, जिम्मेदारी से बचने कर रहे प्रदर्शन: मंत्री लखमा

गोजी ग्राम पंचायत में खनिज मद से स्वीकृत लगभग 3 करोड़ रुपये के 22 विकासकार्यों का भूमिपूजन किया. पुल निर्माण 2 करोड़, तालाब सौंन्दर्यीकरण 10 लाख रुपये, जल संरक्षण 2 लाख रुपये, नलजल योजना 1 लाख रुपये, सामुदायिक भवन 3 लाख रुपये, गौठान पशु शेड निर्माण 4 लाख रुपये, पक्की नाली निर्माण 150 मीटर का 1.50 लाख रुपये के विकासकार्योंका भूमिपूजन और लोकार्पण किया.

कवासी लखमा ने धमतरीवासियों को दी 3 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात

पढ़ें: धमतरी: अवैध शराब बिक्री पर कवासी लखमा का गोलमोल जवाब

3 करोड़ रुपये के विकासकार्यों की सौगात

लखमा ने शीतला पारा शेड निर्माण के लिए 3 लाख रुपये, वृक्षारोपण कार्य 2 लाख रुपये, माध्यमिक शाला किचन शेड 2 लाख रुपये, साहू भवन रंग रोगन और आंगनबाड़ी के लिए 2 लाख रुपये, मुख्य मार्ग वृक्षारोपण 2 लाख रुपये, पक्की नाली निर्माण 100 मीटर 1 लाख रुपये समेत 3 करोड़ रुपये के विकासकार्यों की सौगात दी.

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी रहे उपस्थित

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, शारदा लोकनाथ साहू जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी , राज्य अजजा आयोग राजकुमारी दीवान, तारणी नीलम चंद्राकर, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details