धमतरी:रेत खदान में उत्खनन की अनुमति देने के बाद यहां नियमों का उल्लंघन कर के उत्खनन किया जा रहा है. राजपुर रेत खदान में नेशनल ग्रीन ट्यूबनल (एनजीटी) के नियमों का खुलकर उल्लंघन किया जा रहा था.
लॉकडाउन के बीच धमतरी में खनिज विभाग की ओर से कुछ रेत खदान को उत्खनन के लिए अनुमति दी गई है. जिसमें मगरलोड ब्लॉक के ग्राम राजपुर का रेत खदान भी शामिल है. ठेकेदार की ओर से पिछले एक सप्ताह से चैन माउंटेन मशीन के माध्यम से हाइवा लोडिंग की खबर आ रही थी, जबकि एनजीटी ने स्पष्ट रूप से आदेश में कहा है कि रात में उत्खनन नहीं होगा, इसके अलावा रेत खदान में मशीन से उत्खनन प्रतिबंधित रहेगा.