छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरीः सराफा व्यापारी को चकमा देकर उड़ाए लाखों के जेवरात - धमतरी पुलिस

धमतरी जिले में उठाईगिरी और चोरी की घटना लगतार बढ़ती जा रही है. कुरुद के सरोजनी चौक स्थित पायल ज्वेलर्स में चोरी का मामला सामने आया है. दो व्यक्ति संचालक को अपनी बातों में गुमराह कर दुकान से करीब 45 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, 11 लॉकेट और पेंडल लेकर रफूचक्कर हो गए.

merchant became victim
सराफा व्यापारी को चकमा देकर उड़ाए लाखों के जेवरात

By

Published : Dec 29, 2020, 8:27 PM IST

धमतरीः जिले में लगातार चोरी की घटना बढ़ती जा रही है. दिन-प्रतिदिन चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. वहीं कुरुद के सरोजनी चौक स्थित पायल ज्वेलर्स में चोरी का मामला सामने आया है. सोमवार को दो अनजान व्यक्ति दुकान में चांदी का ताबिज और सोने का जेवर खरीदने आए थे. दोनों व्यक्ति संचालक को अपनी बातों में गुमराह कर दुकान से करीब 45 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, 11 लॉकेट और पेंडल लेकर रफूचक्कर हो गए. गायब हुए जेवरात की कीमत 2 लाख रुपये बताई जा रही है. संचालक ने चोरी की जानकारी पुलिस को दे दी है. पुलिस ने अपराध धारा 380, 34 अपराध कायम कर जांच कर रही है. वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया जा रहा है.

सराफा व्यापारी को चकमा देकर उड़ाए लाखों के जेवरात

पुलिस की कार्यशैली पर खड़े हो रहे सवाल

दरअसल, जिले में चोरी उठाईगिरी के कई ऐसे मामले हैं जिसमें महीनों और साल बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों तक नही पहुंच पाई है. हाल ही में शहर के एक मोबाइल दुकान से करीब 20 लाख की मोबाइल चोरी की वारदात हुई है. इस मामले में भी पुलिस के हाथ खाली नजर आ रहे हैं. जबकि दिन-प्रतिदिन अपराधियों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं. वहीं इन मामलाओं को देखते हुए पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. साथ ही इन मामलों को साल बीत जाने के बाद भी पुलिस अब-तक आरोपियों का एक भी सुराग हासिल नहीं कर पाई है.

पढ़ें-कवर्धा: चोरों का आतंक, दुकान से 3 लाख पार

अबतक लाखों की हो चुकी है चोरी

रांवा के सरकारी शराब दुकान में करीब 15 लाख के लूट को अंजाम दिया गया था. बीते 21 नवंबर को कोलकाता का एक कपड़ा कारोबारी के साथ भी उठाईगिरी की वारदात हुई जो वसूली के सिलसिले में धमतरी शहर आया था. कुछ दिनों ही पहले शहर के विकास मोबाइल में अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर करीब 20 लाख रुपये के मोबाइल चोरी कर फरार हो गए थे. देखा जाए तो अबतक इन मामलों में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजिमी है. जिले में जुआ सट्टा, लूट, हत्या, चाकूबाजी और उठाईगिरी के मामले काफी बढ़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details