धमतरी:आम हो या खास हर लोगों के लिए नया साल नई उम्मीदें लेकर आता है. साल 2021 भी लोगों के लिए नई उम्मीदें लेकर आया था, लेकिन धमतरी जिले के लिए यह साल 2021 बेहद सामान्य रहा. कोरोना काल के बाद 2021 का यह साल जिलेवासियों के राहत भरा रहा. व्यापार, उद्योग और रोजगार के अवसर मिलने से लोगों की आर्थिक स्थिति भी पटरी पर लौटी. इसके साथ ही यहां के रहवासियों को बड़ी रेल लाइन, मेडिकल कॉलेज, फोरलेन, औद्योनिक नगर, हाइटेक बस स्टैण्ड, ड्रेनेज सिस्टम, गोकुल नगर, बेरोजगारी दूर करने उद्योगों की स्थापना, सिंचाई सुविधाओं के विस्तार सहित कई सुविधाओं की भी उम्मीदें थीं. हालांकि इनमें कुछ काम शुरू तो हुए, लेकिन अब भी अधूरे हैं. जिसके कारण लोगों को अब भी राहत नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें:Jashpur World Famous Christmas : एशिया के दूसरे सबसे बड़े चर्च में सादगी से मनेगा क्रिसमस
फोरलेन बनने से बड़ी राहत मिलेगी
धमतरी-रायपुर फोरलेन निर्माण (Dhamtari-Raipur four lane construction) का काम फिलहाल 50 फीसदी हो पाया है. पहले धमतरी से रायपुर तक 77 किलोमीटर का सफर डेढ़ घंटे का था. अब निर्माण कार्यों के कारण सड़कें संकरी हो गई हैं. लिहाजा यह सफर दो घंटे का हो गया है. रायपुर से धमतरी होते हुए यही सड़क कांकेर, कोंडागांव, जगदलपुर, कोंटा, विजयवाड़ा होते हुए आंध्रप्रदेश को जोड़ती है. फोरलेन निर्माण पूरा होने से हर तरह की ट्रैफिक में राहत मिलेगी.
गति पकड़ रहा है नैरोगेज से ब्रॉडगेज रेललाइन का काम
धमतरी जिले की नेरोगेज करीब दो साल पहले बंद हो गई है. इस लाइन में धमतरी से केन्द्री और अभनपुर राजिम तक 67.20 किलोमीटर तक ब्रॉडगेज रेल लाइन (Broad Gauge Rail Line Dhamtari ) बिछाई जानी है. इसका काम धीरे धीरे गति पकड़ रहा है. ब्राडगेज के लिए स्लीपर और पटरियों की खेप जगह-जगह आ गई है. कुछ स्थानों पर प्रायोगिक तौर पर बिछाया गया भी है. धमतरी से केन्द्री तक 3 ओवरब्रिज बनाए जाने है. इनपर काम भी शुरू हो गए हैं. बड़ी रेल लाइन बन जाने से आसपास क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
जिले को मिला सरकार में प्रतिनिधित्व
साल 2021 में राजनैतिक दृष्टिकोण से बड़ी जवाबदेही मिली. यहां के 3 वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं सरकार के विभिन्न आयोग, मंडल में जगह दी गई. कांग्रेस के प्रदेश कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल (Congress state treasurer Ram Gopal Agarwal) को नागरिक खादय आपूर्ति निगम के अध्यक्ष बनाया गया. वही कांग्रेस नेता विपीन साहू (Congress leader Vipin Sahu) को दुग्ध महासंघ का अध्यक्ष बनाया गया तो वही कुरूद की राजकुमारी दीवान को अनुसुचित जनजाति आयोग में जगह देते हुए उपाध्यक्ष बनाया गया.
यह भी पढ़ें:कांग्रेस पार्षद अंडरग्राउंड! विजयी पार्षदों ने CM आवास पर भूपेश बघेल से की मुलाकात, सामने आई तस्वीरें
अजय चन्द्राकर से झूमाझटकी का मामला सुर्खियों में रहा
कुरूद भाजपा कार्यालय (Kurud BJP Office) के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने के मामले पर खूब सियासत हुई. हालांकि कांग्रेसियों ने उनके साथ झूमाझटकी किए जाने का आरोप लगाया था. कांग्रेसी कार्यकर्ता विधायक अजय चंद्राकर (MLA Ajay Chandrakar) को थूकदान देने भाजपा कार्यालय पहुंचे थे. इसी दौरान दोनों पक्षों में गमछा पहनाने को लेकर झूमाझटकी की नौबत आ गई थी. भाजपाइयों ने पुतला दहन और चक्काजाम करने सहित सद्भावना उपवास भी किया. वहीं मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने का प्रयास भी किया.
सरकार के खिलाफ आदिवासी समाज का प्रदर्शन
19 जुलाई से 26 जुलाई तक अपने संवैधानिक मांगों को लेकर सर्व आदिवासी समाज धरना (Sarva Adivasi Samaj Dharna) सहित आर्थिक नाकेबंदी कर प्रदर्शन किया था. सरकार के रवैये से नाराज सर्व आदिवासी समाज ने महाबंद भी किया. अपनी मांगों को पूरा कराने समाज ने अलग-अलग जगहों में धरना प्रदर्शन किया. वही नेशनल हाईवे को चक्काजाम कर अपनी नाराजगी जाहिर की.
शराब दुकान हटाने को लड़ी गई लंबी लड़ाई
सोरिद वार्ड में शराब दुकान को हटाने के लिए प्रदर्शन (Demonstration to remove liquor shop Sorid ward) किया गया था. करीब 1 महीने तक चले इस आंदोलन को कई संगठनों का समर्थन मिला. इस धरना में राजनैतिक पार्टियों सहित स्कूल और कॉलेज के बच्चें भी शामिल हुए. लंबी लड़ाई के बाद अंत में शासन को झुकना पड़ा और शासन को वहां से शराब दुकान को हटाना पड़ा.