दंतेवाड़ाःदंतेवाड़ा (Dantewada) में डीआरजी की टीम (DRG team) ने नक्सली कमांडर हड़मा मरावी (Naxalite Commander Hadma Maravi) का शहीद स्मारक ध्वस्त (Martyr memorial demolished) कर दिया है. डीआरजी की टीम (DRG team) ने इस कार्रवाई को कटेकल्याण के जंगल (Katekalyan Forest) में अंजाम दिया. यहीं पर नक्सली कमांडर हड़मा मरावी का स्मारक बनाया गया था. इसी साल अप्रैल महीने में तेलम निवासी एलओएस डिप्टी कमांडर हड़मा मरावी (LOS Deputy Commander Hadma Maravi) मारा गया था.
दंतेवाड़ा में नक्सली डिप्टी कमांडर हड़मा मरावी का स्मारक ध्वस्त - डीआरजी की टीम
दंतेवाड़ा (Dantewada) में शुक्रवार को कटेकल्याण के जंगल (Katekalyan Forest) में नक्सल कमांडर का स्मारक (Memorial of Naxal Commander) डीआरजी जवानों (DRG Seals) ने ध्वस्त किया. इसी अप्रैल माह में एक मुठभेड़ में तेलम निवासी एलओएस डिप्टी कमांडर हड़मा मरावी (LOS Deputy Commander Hadma Maravi) मारा गया था.इस बारे में एसपी डॉ अभिषेक पल्लव (SP Dr Abhishek Pallav) ने बताया कि ग्रामीणों से मिली सूचना पर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम ने स्मारक ध्वस्त (Monument demolished) किया गया.
नक्सली डिप्टी कमांडर हड़मा मरावी का स्मारक ध्वस्त
दरभा इलाके में एक बार फिर नक्सली सक्रिय, नक्सलियों के पर्चे से पुलिस अलर्ट
एसपी डॉ अभिषेक पल्लव (SP Dr Abhishek Pallav) ने बताया कि ग्रामीणों से मिली सूचना पर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम ने स्मारक को ध्वस्त किया. बताया गया कि बड़ेगुडरा के ग्राम तेलम डोंगरीगुड़ा जंगल मे नक्सलियों ने मारे गए कटेकल्याण एलओएस डिप्टी कमांडर हड़मा मरावी की याद में स्मारक बनवाया था.