धमतरी: शहर में आज लोग बदलते दौर के साथ पुरानी परंपरा को भूलते जा रहे हैं, लेकिन गांव की परम्परा बदस्तूर जारी है. दीवाली खत्म होने के बाद धमतरी के गांवों में मातर तिहार (Matar Tihar was celebrated in villages of Dhamtari) मनाया गया. ये ग्रामीण क्षेत्रों का प्रमुख पर्व होता है. इसमे खास तौर पर ग्राम देवता, गोधन की पूजा होती है, करतब दिखाए जाते है और पूरा गांव उत्सव मनाता है. matar tihar 2022
क्या है मातर: दीपावली का पर्व सारे देश में धूमधाम से मनाया जााता है. लेकिन छत्तीसगढ़िया ग्रामीण परिवेश में इस पर्व का अलग स्वरूप देखने को मिलता है. मातर तिहार में ही दीवाली उत्सव चरम पर रहता है. ये पर्व ग्रामीण परंपरा, सामाजिक ताना बाना और रहन सहन से जुड़ा हुआ है. इसमें ग्राम देवता की पूजा होती है. साथ ही गोधन की भी पूजा होती है. इस दिन पूरा गांव एक साथ एक जगह पर इकट्ठा होता है. जहाँ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होते है.
यह भी पढ़ें:धमतरी में गौरा गौरी शोभायात्रा के दौरान चाकूबाजी, धरपकड़ में जुटी पुलिस