छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरीः पशु चिकित्सक ने युवती को प्रेम जाल में फंसा किया शारीरिक शोषण, गिरफ्तार - Dhamtari crime news

धमतरी के मगरलोड में शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करता रहा. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.

आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 2, 2019, 3:12 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 4:01 PM IST

धमतरीः जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने एक पशु चिकित्सक को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

पुलिस के मुताबिक आरोपी मोती लाल साहू पीड़ित युवती को शादी का झांसा देकर 4 साल तक लगातार शारीरिक शोषण करता रहा. मोतीलाल पहले सरकारी सेवा में मगरलोड में पदस्थ रह चुका है, लेकिन कुछ साल पहले नौकरी से हटा दिया गया था.

युवती ने पुलिस में की शिकायत
मगरलोड थाने के उप-निरीक्षक सुभाष लाल ने बताया कि आरोपी मोतीलाल के खिलाफ इससे पहले भी शिकायत गई है, लेकिन आरोपी शिकायतकर्ता के साथ समझौता करके मामले को सुलझा लेता था और बचता आ रहा है. युवती ने आरोपी के मंसूबे को समझकर पुलिस में मामले की शिकायत की. उपनिरीक्षक ने बताया कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं.


पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर आरोपी को IPC के धारा के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है. साथ ही मामले की आगे की जांच में जुटी है.

Last Updated : Nov 2, 2019, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details