धमतरीः जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने एक पशु चिकित्सक को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया पुलिस के मुताबिक आरोपी मोती लाल साहू पीड़ित युवती को शादी का झांसा देकर 4 साल तक लगातार शारीरिक शोषण करता रहा. मोतीलाल पहले सरकारी सेवा में मगरलोड में पदस्थ रह चुका है, लेकिन कुछ साल पहले नौकरी से हटा दिया गया था.
युवती ने पुलिस में की शिकायत
मगरलोड थाने के उप-निरीक्षक सुभाष लाल ने बताया कि आरोपी मोतीलाल के खिलाफ इससे पहले भी शिकायत गई है, लेकिन आरोपी शिकायतकर्ता के साथ समझौता करके मामले को सुलझा लेता था और बचता आ रहा है. युवती ने आरोपी के मंसूबे को समझकर पुलिस में मामले की शिकायत की. उपनिरीक्षक ने बताया कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं.
पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर आरोपी को IPC के धारा के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है. साथ ही मामले की आगे की जांच में जुटी है.