धमतरी: शहर की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए व्यापारियों और प्रशासन ने अपने स्तर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए थे. लेकिन प्रशासन की ओर से चौक चौराहों में लाए गए सीसीटीवी कैमरा (Cctv camera) और व्यापारियों की ओर से अपने संस्थान के अंदर-बाहर लगाए गए अधिकतर कैमरे काम नहीं कर रहे हैं. ऐसे में व्यवस्था पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. (Security system of dhamtri)
ज्यादातर सीसीटीवी कैमरों की हालत बद्दतर
जिला प्रशासन की ओर से चौक-चौराहों पर लगाए गए ज्यादातर सीसीटीवी कैमरों की हालत बद्दतर है. कैमरों को मेंटेनेंस की जरूरत है. कोतवाली थाना प्रभारी नवनीत पाटिल ने बताया कि फिलहाल सीसीटीवी कैमरों के सुधार के लिए पहल की गई है. कैमरों की जांच की जा रही है. साथ ही सर्वे भी कराया जा रहा है.
व्यापारियों को जागरूकता की जरूरत
शहर के व्यापारियों ने कुछ साल पहले निर्णय लेकर अपने प्रतिष्ठानों में कैमरे लगाए थे. लेकिन आज ज्यादातर कैमरे काम नहीं कर रहे हैं. इसके अलावा व्यापारी रात को कैमरे बंद कर रहे हैं. ऐसे में व्यापारियों को जागरूकता की जरूरत है. सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा में अहम भूमिका अदा करते हैं. शहर में निजी और प्रशासन की ओर से लगभग 5 हजार से ज्यादा घर और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं.