धमतरी :धमतरी के सिहावा इलाके में लगातार तेंदुए (leopard) का आतंक जारी है. यहां बीते दो दिनों में तेंदुए ने दो मासूम बच्चों को घायल किया है. इनमें से एक बच्चे की मौत हो गई है तो दूसरे का इलाज अभी भी जारी है. लगातार हो रहे इस हमले से इलाके में दहशत का माहौल है तो वहीं वन विभाग भी अब हरकत में आ गया है. दरअसल वनांचल इलाका (forest area) होने के कारण यहां आसपास तेंदुओं की मौजूदगी है. बताया जा रहा है कि 10 अक्टूबर को तेंदुआ ने सिहावा थाना क्षेत्र के सोनामगर निवासी 3 वर्षीय मासूम पर हमला कर उसे घायल कर दिया. मासूम अपने परिवार के साथ सिहावा के शीतला मंदिर दर्शन करने पहुंचा था और दर्शन के बाद वह अपने परिवार के साथ घर लौट रहा था. इसी दौरान तेंदुआ ने उन पर हमला कर दिया. घायल बच्चे को लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल घायल बच्चे का इलाज जारी है.
2 दिन में दूसरी घटना, आदमखोर तेंदुए ने ली मासूम की जान - chhattisgarh news
बीते दो दिनों में तेंदुए ने दो मासूम बच्चों को घायल किया है. इनमें से एक बच्चे की मौत हो गई है तो दूसरे का इलाज अभी भी जारी है. लगातार हो रहे इस हमले से इलाके में दहशत का माहौल है तो वहीं वन विभाग भी अब हरकत में आ गया है.
ओड़िशा से घूमने आया था बच्चा
इसी तरह सोमवार को ओड़िशा से सिहावा घूमने आए लोगों में शामिल बच्चे को तेंदुआ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि ग्राम घुरुडीह थाना कूदाई जिला नवरंग पुर ओड़िशा से कुछ लोग गुमने आये थे. श्रृंगी ऋषि पहाड़ी पर बने बजरंग बली के मूर्ति के पास से 6 वर्षीय बालक अविनाश पिता नरेंद्र मरकाम को तेंदुआ उठा कर ले गया. जानकारी मिलते ही कुछ लोग तुरन्त तेंदुए का पीछा करते ऊपर पहाड़ी की ओर गए तब तक तेंदुआ ने उसे घायल कर दिया था. पहाड़ी से आनन फानन में बच्चे को उतारा गया और उन्हें इलाज के लिए नगरी अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक बच्चे की जान जा चुकी थी.