धमतरी: जिले के सिहावा में युवक ने खुदकुशी कर ली है. युवक कुछ दिनों पहले ही बैंगलुरू से वापस लौटा था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसे होम आइसोलेशन में रखा था.
धमतरी: क्वारंटाइन में रह रहे युवक ने की खुदकुशी - suicide during quarantine
धमतरी जिले के सिहावा में क्वारंटाइन में रह रहे युवक ने खुदकुशी कर ली है. युवक पिछले दिनों ही बैंग्लुरू से वापस आया था.
सोमवार सुबह 35 साल के युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का नाम गणपत मरकाम है और वह सिहावा के टांगापानी गांव का रहने वाला था. बैंगलुरू में बोर गाड़ी में काम करने वाला मृतक 20 मार्च को बैंगलुरू से वापस लौटा था, जिसके चलते उसे होम आइसोलेशन में रखा गया.
पुलिस ने ये भी बताया कि कुछ साल पहले ही उसकी पत्नी और बेटे की भी मौत हो चुकी थी, जिससे लगातार वह परेशान रहता था. फिलहाल खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है, हालांकि जिला प्रशासन ने मामले में सफाई दी है कि मृतक पर कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं मिले हैं.