छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में बंटी बबली ने ज्वेलरी शॉप को पिस्तौल की नोक पर लूटा - पिस्तौल की नोक पर लूटा

man and a woman looted jewelers shop धमतरी में युवक युवती ने पिस्तौल की नोक पर ज्वेलरी शॉप को लूट लिया. दुकानदार जबतक लूटी की वारदात से संभल पाता तबतक दोनों मौके से फरार हो गए. पुलिस अब आस पास के सीसीटीवी खंगाल रही है.

man and a woman looted jewelers shop
धमतरी में बंटी बबली

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 4, 2024, 9:21 PM IST

धमतरी: भखारा थाना इलाके के ज्वेलरी शॉप में लड़का और लड़की ने पिस्टल दिखाकर दुकान को लूट लिया. लूट की ये पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस अब युवक युवती को पकड़ने के लिए इलाके में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही दोनों को पकड़ लिया जाएगा. ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े लूट की वारदात से दुकानदारों में भी काफी गुस्सा है. पुलिस दुकानदारों के गुस्से को देखते हुए जल्द से जल्द लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है.

कट्टा दिखाकर ज्वेलरी शॉप में लूटपाट: दुकानदार के मुताबिक वो हर दिन की तरह दुकान खोलकर बैठे थे. शाम के वक्त करीब सात बजे बाइक से युवक युवती आए. देखने में ऐसा लगा जैसे पति पत्नी हों. दुकान में आते ही दोनों हार दिखाने को कहा. दुकानदार ने जैसा हार कहा वैसा हार दिखाया. पसंद नहीं आने पर कई और हार दुकानदार ने दोनों को दिखाया. इसी बीच युवक युवती ने कट्टा निकाल लिया और दुकानदार को डराया कि अगर वो शोर मचाएगा तो गोली मार देंगे. दोनों ने जल्दीबाजी में जो भी हार सामने रखे थे उसे समेट लिया. दुकान से जैसे ही दोनों भागे दुकानदार ने कुर्सी उनपर फेंक मारी लेकिन कुर्सी उनको नहीं लगी.

पुलिस दे रही दबिश:लुटेरे बंटी बबली की गिरफ्तारी के लिए लगातार कोशिश कर रही है. पुलिस ने दुकानदार के बताए हुलिए के आधार पर इलाके के सीसीटीवी भी खंगाले हैं. दुकानदार के मुताबिक लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों लुटेरे राधा कृष्ण मंदिर की ओर भाग निकले थे. वही लूट की वारदात पर डीएसपी का कहना कि जिस हार को लूटा गया है वो सोने का नहीं बल्कि आर्टफिशियल हार था जिसकी कीमत दुकानदार ढाई लाख बता रहा है. पुलिस अब दुकानदार के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

रायपुर के डीडी नगर से पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर लुटेरा
कवर्धा में भगवान को लगी सर्दी, भक्तों ने भगवान को पहनाए गर्म कपड़े
गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी छत्तीसगढ़ की झांकी, आदिवासी संस्कृति से सराबोर होगा कर्तव्य पथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details