धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में भीषण आग लगने की घटना हुई है. आग टायर गोदाम में लग गई जिसके बाद अफरातफरी मच गई. आग इतनी भयावह थी कि दूर दूर तक आग की लपटें और धुआं दिखाई दे रहा था.
धमतरी में टायर गोदाम में भीषण आग, कई किलोमीटर दूर तक नजर आई लपटें - टायर गोदाम में आग
Fire In Dhamtari धमतरी में टायर गोदाम में भीषण आग लग गई. गोदाम में काफी मात्रा में पुराना टायर और ऑयल रखने की वजह से आग तेजी से फैल गई. Dhamtari News
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 13, 2024, 10:51 AM IST
|Updated : Jan 13, 2024, 11:09 AM IST
टायर गोदाम में आग: रुद्री थाना इलाके के कसावाही गांव में टायर गोदाम है. शनिवार सुबह गोदाम में आग की लपटें उठने लगी और काफी धुआं निकलने लगा. बताया जा रहा है कि टायर गोदाम में भारी मात्रा में पुराना टायर रखा हुआ था साथ ही काफी मात्रा में ऑयल भी रखा हुआ था. जिसमें आग लग गई. आग लगने की जानकारी लगते ही धमतरी और बालोद से फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के लिए निकल पड़ी.
ऑयल के कारण तेजी से फैली आग:आग इतनी भयावह थी कि किई किलोमीटर दूर तक आग की लपटें दिखाई दे रही थी. धमतरी फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ी और बालोद की 1 गाड़ी सुबह 10 बजे तक 10 राउंड लगा चुकी है. हजारों लीटर पानी आग बुझाने में लग चुका है. आग बुझाने की कोशिश जारी है. आग कैसे लगी फिलहाल इसका कारण पता नहीं चल पाया है. रुद्री पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई है. आगजनी की इस घटना में जनहानि तो नहीं हुई है लेकिन माल हानि जरूर हुई है.