धमतरी: पुलिस की टीम ने शहर के अलग-अलग जगहों पर अवैध रूप से चल रही गुटखा फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की है. टीम ने कंपनी के एजेंट की सूचना पर छापेमारी की है. फिलहाल पुलिस इस मामले में फैक्ट्री संचालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
धमतरी: नकली गुटखा फैक्ट्री पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई - गुटखे बनाने वाली फैक्ट्रियों पर छापेमार कार्रवाई
पुलिस ने नकली गुटखा बनाने वाली फैक्ट्रियों पर छापेमार कार्रवाई की है. इस कार्रवाई से अब तक 50 लाख की सामाग्री पुलिस ने जब्त की है.
पुलिस ने इन फैक्ट्रियों से दो बड़े ब्रांड के नकली गुटखे के जखीरे के साथ ही मशीनें भी बरामद किया है. वहीं दो जगहों से गुटखा पैकिंग की आधुनिक मशीन भी जब्त की गई है. जब्त गुटखा, कच्चा माल सहित मशीन की कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस की ये कार्रवाई अब भी जारी है. पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक प्रह्लाद मुलवानी,मोहन मंधानी,सागर मंधानी को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस के मुताबिक फैक्ट्री संचालक की ओर प्रदेश में नहीं बल्कि उड़ीसा और मध्यप्रदेश में भी अपना माल खपा रहे थे. बता दें कि धमतरी में नकली गुटखे का कारोबार लंबे अरसे से चल रहा था. लेकिन कार्रवाई नहीं होने से इस काले कारोबार बिना किसी डर के अंजाम दिया जा रहा था.