धमतरी:छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में प्रेमी जोड़े ने खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि महिला विधवा है और पुरुष शादीशुदा है. उम्र के इस पड़ाव में दोनों को इश्क हो गया लेकिन सामाजिक बंधनों के कारण दोनों एक नहीं हो पाए और मौत को गले लगा लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
विधवा महिला और शादीशुदा आदमी के बीच प्रेमप्रसंग:पूरा मामला धमतरी के बिरेझर चौकी क्षेत्र का है. यहां के कठौली गांव में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के लोगों ने खेत में महिला और पुरुष की लाश पड़ी देखी. दो लाशों के मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैली. बिरेझर पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा खेत में महिला और पुरुष की लाश पड़ी है. पास में ही कुछ दूरी पर जहर का डिब्बा और पानी की बोतल पड़ी थी. पुलिस आशंका जता रही है कि दोनों खुदकुशी की नीयत से खेत पहुंचे और जहर खाने के बाद पानी पीया और कुछ ही देर में दोनों की मौत हो गई.