धमतरी: मगरलोड धमतरी जिले का सबसे बड़ा कस्बा है. यह 2008 में नगर पंचायत के रूप में अस्तित्व में आई. सबसे बड़ा कस्बा और नगर पंचायत होने के बावजूद यह अन्य नगर पंचायतों के मुकाबले सबसे पिछड़ा है. इसकी सीमा दो विधानसभा क्षेत्र में फैली है. शायद इसके कारण भी यहां विकास नहीं पहुंच पाता है. 15 वार्डों वाले नगर पंचायत की कुल जनसंख्या करीब 6280 है. इसमें 4392 मतदाता हैं.
नगर पंचायत मगरलोड: अध्यक्ष के दावे को नकार रही है यहां की जनता, काम तो हुआ, लेकिन किसी काम का नहीं
मगरलोड नगर पंचायत में कई विकास कार्य हुए हैं. जिसमें सड़कें, स्टेडियम, व्यवसायिक परिसर बनाए गए हैं. इसके अलाव साफ-सफाई सहित पेयजल और वार्डवासियों को मूलभूत सुविधाओं का भी लाभ दिया गया है. स्थानीय बताते हैं कि यहां अपेक्षा के अनुरूप कोई बड़ा काम नहीं हो पाया है.
अध्यक्ष के मुताबिक मगरलोड नगर पंचायत में कई विकास कार्य हुए हैं. जिसमें सड़कें, स्टेडियम, व्यवसायिक परिसर बनाए गए हैं. इसके अलाव साफ-सफाई सहित पेयजल और वार्डवासियों को मूलभूत सुविधाओं का भी लाभ दिया गया है, लेकिन स्थानीय बताते हैं, यहां अपेक्षा के अनुरूप कोई बड़ा काम नहीं हो पाया है. लोगों ने बताया कि वर्तमान अध्यक्ष अपने पांच साल के कार्यकाल में भी एक व्यवस्थित बस स्टैंड नहीं बन पाये हैं. लोगों का कहना है कि शहर में न तो ठीक से सड़कें बन पाई है और न ही कोई शहरी सुविधा लोगों को मिल रही है.
नगरवासियों का आरोप है कि मगरलोड में महाविद्यालय, आईटीआई, आदिवासी छात्रावास, शासकीय अस्पताल के लिए भवन तो बना दिए गए हैं, लेकिन ये सभी भवन फिलहाल शो-पीस बनकर रह गई है. शहर में पीने के पानी की भारी किल्लत है. इसके अलावा वार्डों में जल निकासी की सुविधा न होने से लोगों के घरों में बरसात का पानी घुस जाता है.