छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी : बारिश और ओलावृष्टि से हजार एकड़ में लगी फसल बर्बाद - मुआवजा

बारिश से किसानों की फसल को नुकसान हुआ, तो वहीं तेज आंधी से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं बिजली के पोल पर स्पार्किंग होने से घंटों बिजली कटी रही.

फसल बर्बाद

By

Published : Jun 2, 2019, 8:48 PM IST

धमतरी :जिले के वनांचल इलाके के कई गांवों में बारिश से हजार एकड़ में लगी धान की फसल बर्बाद हो गई है. सैकड़ों किसानों ने धान की फसल काटकर खेतों में रखी थी, इसी दौरान बारिश से फसल पानी में डूब गई, वहीं ओलावृष्टि से किसानों पर दोहरी मार पड़ी है. वहीं किसानों को हुए नुकसाने के बाद आला अधिकारी गांव में झांकने तक नहीं पहुंचे हैं.

बारिश और ओलावृष्टि से फसल बर्बाद

बारिश से किसानों की फसल को नुकसान हुआ, तो वहीं तेज आंधी से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं बिजली के पोल पर स्पार्किंग होने से घंटों बिजली कटी रही.

मुआवजे का भरोसा
नगरी ब्लॉक में तेज आंधी और बारिश के साथ जमकर हुई ओलावृष्टि से करीब हजार एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गई है. वहीं किसान फसल बर्बाद होने के बाद अब मुआवजे की आस में बैठे हैं. बहरहाल कलेक्टर ने जांच के बाद मुआवजा देने का भरोसा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details