धमतरी :नगरीय निकाय चुनावों की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. पार्षद पद का चुनाव लड़ने के लिए अब तक 30 से ज्यादा फॉर्म खरीदे जा चुके है. इन दावेदारों में कांग्रेसियों की संख्या अधिक है. वहीं बीजेपी की तरफ से इस बार युवा कार्यकर्ताओं ने फॉर्म खरीदे हैं. निर्दलीय भी नामांकन फॉर्म लेने पहुंच रहे हैं.
धमतरी : नामांकन भरने दावेदारों की लगी लंबी कतार
निकाय चुनाव के लिए नामांकन फॉर्म की बिक्री के दूसरे दिन 30 से ज्यादा दावेदारों ने फॉर्म खरीदें, जिनमें कांग्रेसियों की संख्या ज्यादा है.
दावेदारों ने फॉर्म खरीदें
कलेक्ट्रेट में बनाए गए नामांकन फॉर्म वितरण केंद्र में लोग फॉर्म लेने पहुंच रहे हैं. सामान्य वर्ग के लिए फॉर्म का कीमत और जमानत राशि 5 हजार रुपए हैं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2 हजार 500 रुपए निर्धारित है. सभी दावेदारों को जाति प्रमाण पत्र देखने के बाद ही फॉर्म दिया जा रहा है. फॉर्म की बिक्री 6 दिसंबर तक होगी,जिसके बाद 9 दिसंबर तक नाम वापसी का समय होगा.
Last Updated : Dec 3, 2019, 12:09 PM IST