छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: शराब दुकान के सामने लंबी कतार, प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती

शराब दुकानों के सामने मदिरा प्रमियों की लंबी कतार देखकर पुलिस और आबकारी विभाग को सोशल डिस्टेंस का पालन कराना बड़ी चुनौती बनी हुई है.

Long queues of people seen outside liquor shops in raipur
शराब प्रेमियों की लंबी कतारें

By

Published : May 4, 2020, 4:08 PM IST

धमतरी:छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर पिछले डेढ़ महीने से शराब की दुकानें बंद थी, जिसके बाद अब केंद्र सरकार से दुकानों को खोलने की अनुमति मिल गई है. शराब की दुकान खुलते ही शराब प्रेमियों का हुजूम उमड़ पड़ा है. आलम यह है कि लंबी कतारें देखने को मिल रही है. जहां सोशल डिस्टेंस का पालन कराना पुलिस और आबकारी विभाग के लिए चुनौती बनी हुई है.

लंबी कतार में शराब प्रेमी

शराब बिक्री का समय सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया है. शराब दुकानों में लंबी कतारें लग रही है. सुबह से ही लोग कतार में लगकर शराब खरीदते नजर आ रहे हैं. साथ ही प्रशासनिक अमला भी दुकानों में घूम-घूमकर मॉनिटरिंग कर रहा है.

पढ़ें: ऑनलाइन ऑर्डर कीजिए और रायपुर में शराब की होम डिलीवरी लीजिए

17 देसी और 9 विदेशी मदिरा दुकानें खुलेंगी

बता दें कि जिले के 17 देसी और 9 विदेशी मदिरा दुकानों को खोलने का आदेश जारी किया गया है. सभी 26 दुकानें सुबह 8 बजे से 3 बजे तक खुली रहेंगी, लेकिन इसके लिए सोशल डिस्टेंस के शर्तों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. यहां सोशल डिस्टेंस का पालन कराने पुलिस के जवान शराब दुकानों के बाहर में मौजूद हैं, उन्हें इसके लिए कड़ी मशक्कत करना पड़ रहा है.

पढ़ें: बिलासपुर: अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रेट बढ़ने से मदिरा प्रेमियों में मायूसी

शराब दुकानों के बाहर बैरिकेड्स लगाए गए हैं. साथ ही लोगों को लाइन में रहने के लिए गोल घेरे भी बनाए गए हैं, जिसमें ग्राहकों को खड़ा होना पड़ रहा है. साथ ही दुकान के कर्मचारी ग्राहकों के हाथों को सैनिटाइज कर रहे हैं. वहीं लंबे समय बाद शराब दुकान खुलने से मदिरा प्रेमी खुश नजर आ रहे हैं, तो वहीं शराब की रेट बढ़ने से मायूस भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details