धमतरी: जिले में चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही है. हर दिन किसी ना किसी दुकान के ताले टूटने और सामान के चोरी होने की शिकायत आ रही है. ताजा मामले में जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के श्यामतराई सब्जी मंडी में दो दर्जन दुकानों के ताले टूटे हैं. सूचना मिलते ही अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. श्याम तराई थोक सब्जी मंडी में एक साथ लगभग दो दर्जन दुकानों के ताले टूटे हैं. चोरी की घटना के बाद लोगों में गुस्सा है.
50 हजार की चोरी:व्यापारियों ने बताया कि"गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने 24 दुकानों के ताले तोड़े हैं. वहीं 50 हजार से ज्यादा की चोरी हुई है. पूरे घटनाक्रम और चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैद भी हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था और पेट्रोलिंग पर लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है."