धमतरीःजिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते 11 अप्रैल से 26 अप्रैल तक 15 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को ही छूट दी गई है. कुछ लोग इस छूट की आड़ में सड़कों पर निकल रहे है. और बेवजह भी घूमते नजर आ रहे है. पुलिस की सख्ती भी ऐसे लोगों पर कोई काम नहीं कर रही है. ऐसे में पुलिस इन्हें सबक सिखाने के लिए, अब उठक-बैठक कराने के साथ मुर्गा भी बना रही है.
बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई
कोरोना वायरस की दूसरी लहर से लोग दहशत में पड़ गए है. मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. यही वजह है कि, जिला प्रशासन ने लॉकडाउन की घोषणा की है. इस दौरान लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है. जिला प्रसाशन और धमतरी पुलिस के हर एक जवान कोरोना के चेन को तोड़ने का प्रयास में लगा हुआ है. मगर दूसरी और कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो कि बेवजह घर से बाहर घूमने निकल रहे हैं. जिन्हें प्रशासन के नियमों से कोई सरोकार नहीं है. ऐसे लोगों पर पुलिस चलानी कार्रवाई भी कर रही है.