धमतरी: कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए जिले में लॉकडाउन 5 मई तक बढ़ाने का फैसला किया गया है. शनिवार को धमतरी कलेक्टर जेपी मौर्य ने इस संबंध में आदेश जारी किया. बीते 11 अप्रैल से 26 अप्रैल तक 15 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया था, लेकिन इस अवधि में कोरोना मरीजों की संख्या और संक्रमण दर में कोई गिरावट नहीं आई. बेहतर नतीजों के लिए फिर से लॉकडाउन को 9 दिनों तक बढ़ा दिया गया है.
बढ़े हुए लॉकडाउन में पूर्व आदेश के मुकाबले मामूली संशोधन किया गया है. जैसे मीट मार्केट को खोला जा रहा है. जिन व्यापारिक प्रतिष्ठानों में बिना कर्मचारी उत्पादन हो सकता है उन्हें खोलने की अनुमति होगी. बता दें कि धमतरी जिले में रोजाना 300 से ज्यादा कोरोना के संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.