छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में 31 मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई - Dhamtari News

छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. धमतरी जिले में भी 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. इस दौरान कई आवश्यक सेवाओं में छूट दी गई है.

lockdown-extended-in-dhamtari-till-31-may
31 मई तक धमतरी में बढ़ा लॉकडाउन

By

Published : May 15, 2021, 9:14 PM IST

Updated : May 15, 2021, 10:40 PM IST

धमतरी:कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर से धमतरी जिले में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. इसमें पहले की तरह नाइट कर्फ्यू और रविवार को संपूर्ण तालाबंदी भी लागू रहेगी. इस दौरान पहले की तरह आवश्यक सेवाओं को ही छूट दी गई है.

लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई

दरअसल जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए 11 अप्रैल से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था. जिसे फिर बढ़ाकर 6 मई तक किया गया. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन को 15 मई तक कर दिया गया था. अब लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. इस दौरान जिले में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगी, जो शाम 5 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक प्रभावशील रहेगी. इस दौरान बिना किसी कारण के कोई बाहर नहीं घूम सकेगा.

छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में बढ़ा लॉकडाउन, जानिए कहां मिली कितनी छूट ?

इन सेवाओं पर छूट और पाबंदी लागू

  • लॉकडाउन के दौरान जिले के सभी शासकीय और अर्थशासकीय कार्यालय खुले रहेंगे. इन कार्यालयों में 50% कर्मचारियों से काम लिया जा सकेगा.
  • लॉकडाउन के दौरान के आवश्यक सेवाएं निर्बाध रूप से चालू रहेंगी. अस्पताल प्रबंधन, जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति, स्वच्छता सेवाएं, दूरसंचार, आकस्मिक परिवहन के साथ मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप शामिल है. वहीं गैस डिलीवरी 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक संचालित किए जा सकेंगे.
  • किराना स्टोर, जनरल स्टोर्स, पशु चारा और पशु आहार से संबंधित दुकाने, कृषि और कृषि उपकरण सहित मरम्मत से संबंधित दुकाने 8 बजे से लेकर 5 बजे तक खोले जा सकेंगे.
  • दूध पार्लर, पोल्ट्री, अंडा, मीट, मछली, डेयरी और डेयरी उत्पाद से संबंधित दुकानों के लिए भी 8 से 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.
  • दूध बेचने वाले शाम 6 बजे से लेकर 8 बजे तक घूम-घूमकर दूध बेच सकेंगे. होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, भोजनालय रात 10 बजे तक होम डिलीवरी या काउंटर पैकिंग कर भेज सकेंगे.
  • बैंक सेवाओं को भी छूट दी गई है. बैंकिंग सेवाएं 11 बजे से लेकर 5 बजे तक खुली रहेगी.
  • आटा चक्की, अन्य फ्लोर मिल सुबह 8 से शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी. वनोपज संग्रहण परिवहन और विक्रय की छूट दी गई है. थोक अनाज, फल, सब्जी मंडी रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक अनलोडिंग कार्य कर सकेंगे. सुबह 6 बजे से लेकर 11 बजे तक चिल्हर व्यापारियों को बेच सकेंगे.
  • सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक शराब की होम डिलीवरी होगी.
Last Updated : May 15, 2021, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details