धमतरी: 9 जुलाई 2018 को कुरुद में गब्बर नाम के युवक की दिनदहाड़े चाकू से हमला करने के बाद पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
गब्बर के हत्यारों को उम्रकैद की सजा
लंबे समय से चल रहा था विवाद
बता दें कि मृतक गिरधर दीवान उर्फ गब्बर का आरोपी आकाश ध्रुवंशी और उनके साथी बबलू यादव के बीच कोई विवाद चल रहा थ. इसी बात को लेकर दोनों आरोपी मौके की तलाश पर थे. घटना वाले दिन मृतक गिरधर दीवान शराब पीने के लिए कुरूद भट्ठी गया हुआ था.
मौके पर हुई 'गब्बर' की मौत
आरोपियों ने जैसे ही गब्बर को देखा उन्होंने मिलकर उसपर चाकू और पत्थर से हमला कर दिया. हमले में गब्बर को गंभीर चोट आई, जिसकी वजह से उसने मौके पर दम तोड़ दिया. वारदात के बाद आसपास मौजूद लोगों ने फौरन इस बात की सूचना थाने में दी. घटना के दूसरे दिन ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.
कांग्रेस ने किया था चक्काजाम
घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन भी किया था. करीब छह महीने तक चले मुकदमे में दोनों पक्षों की जिरह के बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों को दोषी मानते हुए उम्रकैद और एक-एक हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है.