छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में 13.83 लाख की तेंदुए की खाल जब्त, गरियाबंद के तीन तस्कर गिरफ्तार - Arrested for smuggling leopard skin in Thamtari

Leopard skin seized in Dhamtari : धमतरी में पुलिस ने करीब 13 लाख 83 हजार रुपए कीमत की तेंदुआ की खाल समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तस्करी में प्रयुक्त दो बाइक और मोबाइल भी बरामद किये गए हैं.

Leopard skin seized in Dhamtari
धमतरी में 13.83 लाख की तेंदुए की खाल जब्त

By

Published : Feb 7, 2022, 7:57 PM IST

धमतरी :जिले की नगरी पुलिस ने वन्य प्राणी तेंदुआ खाल की तस्करी करते तीन (Leopard skin seized in Dhamtari ) आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तस्कर खाल को बोरी में भरकर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में घूम रहे थे. इसी दौरान सायबर और थाना नगरी पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस ने आरोपियों से करीब 13 लाख 83 हजार रुपए कीमत की तेंदुआ की खाल और तस्करी में प्रयुक्त दो बाइक और मोबाइल भी बरामद किया है. आरोपियों के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई है.
Leopard attack in Balrampur: तेंदुए के डर से इलाके में दहशत, कई मवेशियों को बना चुका है शिकार

गरियाबंद जिले के रहने वाले हैं आरोपी
जानकारी के मुताबिक डोंगाडुला तिहरा के पास दो अलग-अलग बाइक पर सवार होकर तीन आरोपी बोरी में तेंदुआ का खाल लेकर बेचने की फिराक में थे. इसी बीच पुलिस वहां पहुंच गई. पुलिस को देखते तीनों भागने लगे. लेकिन पुलिस ने तीनों को धर दबोचा. पकड़े गए आरोपियों में गरियाबंद जिले के गाजीमुड़ा थाना क्षेत्र निवासी बुद्धू राम मरकाम, गरियाबंद के शीतलापारा थाना निवासी शोभा बंशीलाल मरकाम और भीरागांव थाना सिहावा निवासी धनसाय नेताम को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details