धमतरी: तेंदुए की दहशत नगरी क्षेत्र में पहले भी रही है.काफी दिनों की शांति के बाद तेंदुए ने अपनी उपस्थिति एक बार फिर दर्ज कराई है. नगरी विकासखंड के अंतिम छोर में बसे ग्राम लिखमा पंचायत के अंतर्गत एकावरी बस्ती में तेंदुए ने 30 बकरियों का शिकार किया है.
जानकारी के अनुसार सीतानदी अभ्यारण्य क्षेत्र के अंतर्गत एकावरी गांव के पास जंगल में 30 बकरियों के शव पाए गए हैं. ग्रामीण इस घटना के बाद से डरे हुए हैं और अंदेशा जता रहे हैं कि तेंदुए ने बकरियों का शिकार किया है. घटना स्थल को देखने से प्रतीत होता है कि तेंदुए की संख्या एक से ज्यादा रही होगी. वन विभाग की टीम घटना स्थल पर अभी नहीं पहुंच सकी है.टीम के आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.