छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में तेंदुए का शव मिलने से दहशत में लोग, जांच में जुटी वन विभाग - Leopard carcass in Dhamtari

Leopard dead body found in Dhamtari: धमतरी में तेंदुए का शव मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है. मामले की जांच में वन विभाग की टीम जुट चुकी है.

Leopard carcass in Dhamtari
धमतरी में तेंदुए का शव

By

Published : Apr 12, 2022, 5:52 PM IST

धमतरी: धमतरी में वयस्क तेंदुए का शव गांव की सरहद पर मिलने से लोगों में खौफ का (Leopard dead body found in Dhamtari ) माहौल है. बताया जा रहा है कि धमतरी फारेस्ट रेंज के बरारी गांव की सरहद पर मंगलवार की सुबह एक तेंदुए का शव मिला. शव काफी पुराना बताया जा रहा है. शव के गंध के कारण ग्रामीणों का ध्यान गया. जिसके बाद वनविभाग को सूचना दी गई. सूचना के बाद धमतरी डीएफओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

धमतरी में तेंदुए का शव मिलने से दहशत

यह भी पढ़ें:गरियाबंद में मिला तेंदुए का शव

पानी की तलाश में गांव पहुंचते हैं जानवर:धमतरी जिले में इन दिनों वन्य प्राणियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. एक ओर हाथियों का दल धमतरी के सिहावा इलाके में आतंक मचाए हुए हैं. तो वहीं दूसरी ओर तेंदुए का शव पाया जाना लोगों में और भी खौफ पैदा कर हा है. बताया जा रहा है कि बढ़ते गर्मी के कारण पानी की तलाश में वन्य प्राणी जंगल से सटे गांव तक पहुंच जाते हैं. बहरहाल धमतरी के रुद्री क्षेत्र अंतर्गत बरारी गांव गंगरेल से लगा हुआ है. जंगल होने के कारण वन्य प्राणी यहां तक आ पहुंचते हैं.


पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा खुलासा: इस विषय में डीएफओ मयंक पांडेय ने साफ किया कि तेंदुए का शिकार नहीं हुआ है. आशंका है कि शायद तेंदुए की मौत भूख प्यास से हुई होगी. बहरहाल मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details