धमतरीः जिले के वनांचल क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से दहशत मचा रहे तेंदुए को अब पकड़ लिया गया है. वन विभाग के कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत बाद तेंदुए को रेस्क्यू कर पिंजरे में कैद कर लिया है. तेंदुए को उदंती सीतानदी अभ्यारण क्षेत्र रिसगांव जंगल में छोड़ा जाएगा. वनविभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे में बकरा रखकर जाल बिछाया. जिसमें वन विभाग के कर्मचारी कामयाब रहे.
पिंजरा लगाकर फंसाया गया तेंदुआ
नगरी वनांचल क्षेत्र के मुकुंदपुर के आसपास मौजूद तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने CCF वाइल्ड लाइफ से अनुमति मांगी गई थी. अनुमति मिलते ही वन विभाग के अफसर तेंदुए को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गए थे. पहाड़ से गांव की ओर आने वाले रास्ते पर पिंजरा लगाया था. तेंदुए को पकड़ने पिंजरे में बकरा रखा गया था. वहीं पिंजरे के ऊपरी हिस्से को पत्तियों से ढक दिया गया था. जिसका फायदा वन विभाग को मिला और तेंदुआ पिंजरे में फंसा गया.