धमतरी: 'जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय', ये कहावत एक मासूम बच्चे के लिए सच होती नजर आई. तेंदुए ने पहले तो बच्चे को घर से उठा लिया और फिर उसे दबोच के भागने की कोशिश की. तभी बच्चे के परिजन उसके पीछे भागे, इससे तेंदुआ बच्चे को छोड़कर भाग खड़ा हुआ.
यह घटना नगरी ब्लॉक के ग्राम रतावा की है. जहां रहने वाले सत्यप्रकाश नेताम का 6 साल का बेटा दीपांशु शाम को करीब 6 बजे अपने घर की बाड़ी में खेल रहा था. तभी जंगल से एक तेंदुआ आया और उसे उठा ले गया. गनीमत रही कि तेंदुए ने बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. जब लोगों ने शोर मचाया और उसका पीछा किया, तब तेंदुए ने बच्चे को छोड़ दिया.