धमतरी:वकीलों के खिलाफ दर्ज एफआइआर रद्द कराने की मांग को लेकर धमतरी में अधिवक्ता संघ ने प्रदर्शन किया. इसके अलावा वकीलों ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने और राजस्व न्यायालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने की मांग की है. वहीं प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने कहा कि, उन्होंने अपनी मांगों को लेकर सीएम के नाम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है.
धमतरीे में वकीलों का प्रदर्शन यह भी पढ़ें:झीरम घाटी हत्याकांड: NIA की अपील खारिज, अब राज्य की जांच एजेंसी जांच के लिए स्वतंत्र
दरअसल, कुछ दिनों पहले रायगढ़ में अधिवक्ताओं और नायब तहसीलदार के बीच मारपीट हुई थी. अधिवक्ता संघ की जिलाध्यक्ष पार्वती वाधवानी ने बताया कि, रायगढ़ में अधिवक्ताओं के साथ हुई प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मारपीट, दुर्व्यवहार और अधिवक्ताओं के खिलाफ झूठी एफआईआर की गई है. अधिवक्ताओं की रिपोर्ट पर प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
वकीलों ने सरकार से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की है. इसके अलावा राजस्व न्यायालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने एवं राजस्व न्यायालय में विधि के जानकारों की नियुक्ति की मांग वकीलों ने की है. बता दें कि वकीलों की तरफ से लगातार प्रदर्शन जारी है. बुधवार को वकील ने कोर्ट के कार्यों का बहिष्कार कर दिया है.