धमतरी : शहर के रिहायशी इलाके में लाखों रुपए की चोरी से हड़कंप मच गया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. चोरों ने सूने मकान का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि मकान में रहने वाला परिवार हाजियों को छोड़ने नागपुर गया हुआ था. जब वापस लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था. आलमारी से सोना चांदी के जेवरात और नकदी नहीं था. परिवार की मानें तो 20 लाख से ज्यादा की चोरी हुई है. पुलिस आसपास के कैमरों को तलाशकर आरोपियों की जानकारी जुटा रही है.
Theft In Dhamtari : बेटे बहू को हज पर विदा करने नागपुर गया परिवार, सूने घर से 20 लाख का माल पार - हज पर विदा करने
धमतरी के रिहायशी इलाके में चोरों ने सूने मकान में बड़ी चोरी की है. चोरों ने हज के लिए गए एक परिवार के घर को सूना पाकर खाली कर दिया. बताया जा रहा है कि इस मामले में कुल बीस लाख की चोरी हुई है.
कहां हुई चोरी : धमतरी के शिव चौक स्थित वनोपज व्यापारी शफीक मेमन के घर में चोरी होने की सूचना पुलिस को मिली. पूरा परिवार 11 जून को नागपुर गया था. शफीक मेमन के बेटा-बहू हज में जाने निकले थे. उन्हें छोड़ने के लिए परिवार नागपुर गया था. मकान सूना होने का फायदा उठाकर चोर ने घर में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. सोने चांदी के जेवरात करीब 15 लाख और नकद करीब 5 लाख रुपए घर से गायब हुए हैं. शुरुआती जांच में इस वारदात के पीछे व्यापारी परिवार की जान पहचान वालों का ही हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल कोतवाली पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है.
कांकेर में भी इसी तरह की चोरी :आपको बता दें कि एक दिन पहले कांकेर में भी इसी तरह की चोरी हुई है.कांकेर शहर के बरदेभाटा में हरिश्चंद दुबे शनिवार को अपनी बेटी को छोड़ने भिलाई गए हुए थे. घर पर कोई मौजूद नहीं था. जब सुबह घर में काम करने वाली बाई आई तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. उसने इसकी जानकारी मकान मालिक को दी. जब परिवार के लोग घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर में सारा सामान बिखरा पड़ा है. आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात और 70 हजार रुपये कैश मिलाकर कुल 5 लाख रुपए का सामान गायब था.