कुरुद/धमतरी :अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाले मंत्री कवासी लखमा ने फिर विवादित बयान दिया है. कुरुद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लखमा ने सड़कों की हालात को लेकर बयान दिया है.
लखमा का विवादित बयान, हेमा मालिनी के गालों से की सड़क की तुलना - कवासी लखमा
कुरुद में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए मंत्री कवासी लखमा ने विवादित बयान दिया है.
मंत्री कवासी लखमा
कुरूद में पट्टा वितरण के कार्यक्रम में पहुंचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा मंच से प्रदेश की सड़कों की हालत पर भाषण दे रहे थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'वे आदिवासी क्षेत्र से आते हैं फिर भी उनके विधानसभा क्षेत्र में सड़क हेमा मालिनी के गाल जैसी है, जबकि कुरुद क्षेत्र की सड़कों में हर जगह गड्ढे हैं.
बता दें कि कुरुद बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर का विधानसभा क्षेत्र है. वहीं लखमा इस बयान के बाद विपक्ष के निशाने पर आ सकते हैं.