धमतरी: सरकार चाहे विकास के लाख दावे करे, उन्नति के सपने दिखाए लेकिन छत्तीसगढ़ के दूर-दराज के इलाकों को अभी भी विकास का इंतजार है. जिले के आखिरी छोर पर घने जंगलों के बीच बसा है भैंसामुड़ा गांव जंगलों की गोद में बसे होने की वजह से यहां नक्सलियों का खतरा हर वक्त बना रहता है.
स्कूल में पदस्थ हैं महज दो शिक्षक
नक्सलियों के साथ-साथ यहां के लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी जूझना पड़ता है. यहां न तो मोबाइल में नेटवर्क मिलता, न ही समय पर इलाज. कहने के लिए हाईस्कूल तो है, लेकिन यहां महज दो ही शिक्षक पदस्थ हैं. आप खुद ही अंदाजा लगा लीजिए कि, जिस स्कूल में पहली से दसवीं तक के छात्रों को पढ़ाने की जिम्मेदारी महज दो शिक्षक उठाते होंगे वहां शिक्षा का स्तर क्या होगा.
जंगल से बीच से करना पड़ता है सफर
मुख्यालय जाने के लिए ग्रामीणों को जंगल के रास्ते सफर करना पड़ता है. रास्ते में पड़ने वाले नदी और नालों को पार करना पड़ता है. जंगल से गुजरते वक्त जंगली जानवरों का खतरा भी हर वक्त बना रहता है.
नहीं है सिंचाई का कोई साधन
गांव में सिंचाई का कोई साधन नहीं है. हालांकि नजदीक के गांव में एक एनीकट जरूर बनाया गया था. लेकिन मौजूदा वक्त में वो भी जर्जर हो गया है. वहीं इस मामले में कलेक्टर का का कहना है कि सरकारी योजनाओं के तहत गांव में बुनियादी सुविधा पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे.
कब आएंगे 'अच्छे दिन'
जहां एक ओर छत्तीसगढ़ के शहरी इलाके हर रोज अपडेट हो रहे हैं. नई टेक्नॉलॉजी के जरिए विकास के नए आयाम गढ़ रहे हैं. वहीं सूबे के गांव मूलभूत सुविधाओं तक के लिए तरस रहे हैं. अब देखना यह होगा सरकार कब इन गांवों पर ध्यान देगी और कब इनके अच्छे दिन आएंगे.