धमतरी/कुरूद:जिले में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल (Corona out of control in Dhamtari) है. वहीं कुरूद सिविल अस्पताल वैक्सीनेशन सेंटर (Kurud Civil Hospital Vaccination Center) में वैक्सीन खत्म हो गई है. वैक्सीन खत्म होने के कारण सेंटर पर ताला लटका हुआ है. टीका लगवाने पहुंच रहे लोग निराश होकर बैरंग वापस लौट रहे हैं. सिविल अस्पताल ही नहीं बल्कि प्राथमिक और उपस्वास्थ्य केंद्रों में भी वैक्सीन का स्टॉक या खुराक नहीं है. लोग टीका नहीं लग पाने के कारण मायूस होकर वापस लौट रहे हैं.
सेंटर में दो दिनों से वैक्सीन खत्म
कुरूद सिविल अस्पताल में 22 जनवरी से अब तक लाभार्थियों को कोवैक्सीन लगाई जा रही है. दो दिनों से यहां पर वैक्सीन खत्म हो चुकी है, लिहाजा सैकड़ों मरीज वापस हो रहे हैं. बुधवार से यहां कोविशील्ड का टीका भी खत्म हो चुका है, जिसके कारण कोई भी कर्मचारी सेंटर पर नहीं आ रहा है. शहर के वार्डों के लोग जानकारी के अभाव में वैक्सीनेशन सेंटर के चक्कर काट रहे हैं. ज्यादा तकलीफ 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को हो रही है.
राहत: रायपुर पहुंची करीब 2 लाख कोरोना वैक्सीन
एक-एक घंटे तक इंतजार कर रहे लोग
स्थानीय महिला सरिता ओझा अपने पति के साथ इंडोर स्टेडियम कुरूद में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में टीका लगवाने के लिए पहुंची थी. सेंटर के मुख्य दरवाजे पर ताला लटका हुआ था. दरवाजे पर मुख्य जानकारी भी चस्पा नहीं की गई थी. दोनों करीब एक घंटे तक दरवाजे के पास चक्कर लगाते रहे. दूसरी जगह पूछने पर जानकारी मिली कि आज वैक्सीनेशन सेंटर दिनभर से खुला ही नहीं है. इस पर लोगों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जब स्टॉक खत्म हो गया है, तो इसकी सूचना आम लोगों को देनी चाहिए थी.
42 हजार लोगों को लग चुका है टीका