धमतरी: किसानों को लेकर प्रदेश के आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा का बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. धमतरी प्रवास के दौरान PWD रेस्ट हाउस में मीडिया से मुखातिब होकर लखमा ने कहा है कि, 'एक बार किसानों का कर्जा माफ कर दिया है, अब आने वाले सालों में सरकार किसानों का कर्ज माफ नहीं करेगी.'
मंत्री लखमा ने कहा कि, 'कर्जमाफी के बाद किसानों ने और ज्यादा मात्रा में बैंकों से कर्ज लिया है. भूपेश सरकार ने किसानों का धान 2500 रुपये में लेने का ऐलान किया था और जब तक यह सरकार है किसानों का धान इस कीमत पर खरीदेंगे.'
कर्जमाफी की जिस घोषणा की बदौलत छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की बड़ी जीत हुई थी. उसी घोषणा पर दिए गए बयान ने एक बार फिर राजनीतिक गलियारे में खलबली मचा दी है. क्योंकि आने वाले दिनों में नगरीय निकाय चुनाव होना है. ऐसे में विपक्षी दल इस बयान को राजनीतिक मुद्दा भी बना सकते हैं.