छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: DMF की बैठक में जिले को मिलने वाली राशि बढ़ाने की मांग - धमतरी खनिज न्यास संस्थान परिषद बैठक

छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री और धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने सोमवार को जिला खनिज न्यास निधि की बैठक ली. जिसमें कई प्रस्ताव रखे गए.

DMF की बैठक में जिले को मिलने वाली राशि बढ़ाने की मांग

By

Published : Aug 26, 2019, 8:38 PM IST

धमतरी: छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री कवासी लखमा सोमवार को धमतरी जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान जिला खनिज संस्थान न्यास निधि की पहली आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता मंत्री कवासी लखमा ने की.

DMF की बैठक में जिले को मिलने वाली राशि बढ़ाने की मांग

बैठक में स्थानीय समिति के सदस्य और जिले के तमाम आला अधिकारी भी मौजूद रहे. जिला खनिज न्यास नीधि की बैठक में धमतरी के विकास को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.

धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने बालोद जिले को मिलने वाली DMF की राशि में से धमतरी जिले को मिलने वाली राशि को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखा. लखमा ने कहा कि इससे जिले का बेहतर विकास होगा.

पढ़ें : प्रदेश के इन जिलों में है बारिश की संभावना, जानें आज के मौसम का हाल

पूर्व बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
मंत्री लखमा ने पूर्व की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि धमतरी के साथ अन्याय और भेदभाव किया जाता रहा है. जिसे वे खत्म करेंगे. DMF में जिले का बराबर का हक होगा. इसकी राशि को विकास कार्यों में लगाया जाएगा. साथ ही पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर पर निशाना साधते हुए कहा की बीजेपी के कार्यकाल में जिले को एक भी उद्योग नहीं दिया जाना निंदनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details