छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ को केजरीवाल मॉडल की जरूरत नहीं : कवासी लखमा - kawasi lakhma about kejriwal

धमतरी प्रवास पर पहुंचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि केजरीवाल मॉडल की छत्तीसगढ़ को जरूरत नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी को हराने के लिए सभी को भूपेश मॉडल अपनाना चाहिए.

kawasi lakhma statement on kejriwal model in dhamtari
धमतरी प्रवास पर पहुंचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा

By

Published : Feb 17, 2020, 4:44 PM IST

धमतरी: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के तीसरी बार सत्ता में आने के बाद भले ही कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता केजरीवाल मॉडल की तारीफ कर रहे हो, लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के मंत्री इससे इत्तेफाक नहीं रखते. प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि, 'हमको केजरीवाल मॉडल की कोई जरूरत नहीं है. केजरीवाल की राजनीति छत्तीसगढ़ में या दिल्ली के बाहर चलेगी भी नहीं.' धमतरी प्रवास पर पहुंचे आबकारी मंत्री ने ये बातें कही.

धमतरी प्रवास पर पहुंचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा

जिले में पंचायत चुनाव में जीते कांग्रेसी उम्मीदवारों ने जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा का शानदार स्वागत किया.

बीजेपी को राष्ट्रीय स्तर पर हराने के लिए अपनाना चाहिए भूपेश मॉडल

चुनावों में जीत-हार की बातों के बीच जब उनसे पूछा गया कि दिल्ली में भले ही कांग्रेस लगातार दूसरी बार जीरो पर बिना खाता खोले आउट हो गई, लेकिन पार्टी के बड़े नेता फिर भी खुश हैं और बीजेपी को हराने के लिए केजरीवाल मॉडल की तारीफ कर रहे हैं तो क्या भविष्य में छत्तीसगढ़ में भी केजरीवाल मॉडल का कोई हिस्सा अपनाया जाएगा? इस पर मंत्री कवासी लखमा ने साफ कहा कि, 'केजरीवाल को जीत की बधाई, लेकिन उनकी राजनीति छत्तीसगढ़ में नहीं चलेगी न ही देश में दिल्ली के बाहर कहीं वो कामयाब होंगे. अगर भाजपा को राष्ट्रीय स्तर पर हराना है तो छत्तीसगढ़ का भूपेश मॉडल अपनाना चाहिए.'

लखमा ने अपने मुखिया भूपेश बघेल की नीतियों की तारीफ करते हुए नरवा, गरवा, घुरुवा अउ बारी योजना, धान खरीदी नीति को गिनाया और साथ में छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बचाने-बढ़ाने का श्रेय भी मुख्यमंत्री बघेल की नीतियों को दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details