छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चित्रकोट कांग्रेस की परंपरागत सीट, 20 हजार वोटों से जीतेंगे : मंत्री कवासी - धमतरी न्यूज

आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है.

मंत्री कवासी

By

Published : Sep 30, 2019, 9:15 PM IST

धमतरी :चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम ने नामांकन दाखिल किया. इस पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि, 'हम ये सीट 20 हजार वोटों से जीतेंगे'.

20 हजार वोटों से जीतेंगे : मंत्री कवासी
उन्होंने कहा कि, 'दंतेवाड़ा सीट कठिन सीट थी, लेकिन फिर भी हमनें जीत ली है. चित्रकोट सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट है, यहां हम 20 हजार से ज्यादा वोटों से जीतेंगे'.

लखमा ने भाजपा निशाने साधते हुए ये भी कहा कि, 'भाजपा को कोई प्रत्याशी नहीं मिला था. इसलिए दीपक बैज से हारने वाले लच्छूराम कश्यप को उन्होंने प्रत्याशी बनाया है'.

बता दें कि 2018 में दीपक बैज से लच्छूराम कश्यप चुनाव हार चुके हैं, लेकिन फिर भी भाजपा ने एक बार उन्हें चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के मैदान में उतारा है. इसीलिए कांग्रेस चित्रकोट उपचुनाव की सीट पहले से जीत तय मानकर चल रही है.

पढे़ं : राजेश सिंह को जनभावनाओं का ख्याल रखते हुए हटाया गया, वो गुनाहगार नहीं : मंत्री सिंहदेव

दरअसल, धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से सरकार की योजनाओं की जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन करने सहित अन्य निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details