धमतरी: पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी मुख्यमंत्री के खिलाफ अपशब्द लिखना महंगा पड़ गया है. धमतरी के रहने वाले विक्की बुरड़ ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
छत्तीसगढ़ में CM को अपशब्द लिखना पड़ा महंगा, युवक गिरफ्तार - छत्तीसगढ़ में CM को अपशब्द लिखना पड़ा महंगा
धमतरी के रहने वाले विक्की बुरड़ ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
दो दिन पहले धमतरी के युवक विक्की बुरड़ ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाला था, जिसमे एक अखबार में छपी खबर का स्क्रीन शॉट था. खबर की हेडिंग थी कि राजधानी में अधूरे स्काई वाक को तोड़ा जाएगा. इसी खबर को लेकर विकी बुरड़ ने सीएम भूपेश बघेल पर अशोभनीय टिप्पणी की.
युवक गिरफ्तार
जैसे ही ये पोस्ट पीसीसी के संज्ञान में आया, वैसे ही जिला कांग्रेस कमेटी ने इस मामले की शिकायत की. शिकायत पर धमतरी सिटी कोतवाली पुलिस ने विक्की बुरड़ पर केस दर्ज करते हुए, उसे गिरफ्तार कर लिया. ये मामला अब चर्चा का विषय बना हुआ है.