छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूने मकान से जेवरात और नगदी समेत एक लाख की चोरी

धमतारी में चोरों ने एक सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने घर में रखे 1 लाख रुपए के सामान को पार कर दिया.

theft in dhamtari
चोरी

By

Published : Jan 4, 2021, 11:20 AM IST

धमतरी:कुरूद में उठाईगिरी और चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. रविवार को शहर में स्थित एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया. चोरों ने घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात समेत नगदी पार कर दिए. शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 3 शंकर नगर के एक सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. चोरों ने घर का ताला तोड़कर कमरे में रखी अलमारी से दो सोने के कंगन, एक चेन, एक हार, एक अंगूठी और चांदी के पायल समेत 30 हजार नगद की चोरी की है. चोरी के सामान की कुल कीमत 1 लाख बताई जा रही है. चोरी की वारदात के दौरान घर पर कोई नहीं था. सुबह जब हाउस मेड झाड़ू-पोंछा करने आई, तो उसे घर का ताला टूटा मिला. नौकरानी ने इसकी सूचना मकान मालिक को दी. नागपुर से लौटने के बाद मकान मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस में की. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

पढ़ें: कोरबा: नकली नोट खपाते हुए 2 आरोपी गिरफ्तार

लगातार बढ़ रहे मामले

पुलिस चोरों की तलाश कर रही है. छत्तीसगढ़ में ठंड ने दस्तक दे दी है. लोग ठंड से घरों में दुबककर बैठे हैं. इसका फायदा अब चोर उठा रहे हैं. शहर में ठंड बढ़ते ही चोरों की सक्रियता बढ़ गई है. आए दिन लोग चोरी के शिकार हो रहे हैं. पुलिस चोरों पर शिकंजा कसने की कोशिश में लगी हुई है, लेकिन वारदातों पर अकुंश नहीं लगा पा रही है.

पढ़ें: पंडरिया: एक कबाड़ी और 2 नाबालिग गिरफ्तार, लोहे का एंगल चोरी करने का आरोप

छत्तीसगढ़ में बढ़ती चोरी की वारदातें-

  • 30 दिसंबर को बिलासपुर के बिल्हा मोड़ चौक के पास अज्ञात चोरों ने एक किराना दुकान को निशाना बनाते हुए 50 हजार नकद समेत हजारों का किराना सामान पार कर दिया.
  • 26 दिसंबर को कोरिया में आइडिया टॉवर से 12 बैटरी की चोरी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
  • 26 दिसंबर को पुलिस ने ओडिशा के ज्वेलरी शॉप में करोड़ों की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक आरोपी लोकेश श्रीवास को कवर्धा से गिरफ्तार किया गया है. वहीं दूसरे आरोपी को भिलाई से गिरफ्तार किया गया है.
  • 23 दिसंबर को किसानों के खेत में लगे लोहे के एंगल को चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक कबाड़ी और 2 नाबालिग शामिल हैं.
  • 20 दिसंबर को धमतरी में चोरों ने हाईवे के किनारे भगवती लॉज के पास मोबाइल शॉप पर धावा बोलकर लाखों रुपए के मोबाइल पार कर दिए.
  • 17 दिसंबर की देर रात जांजगीर-चांपा के अकलतरा में स्थित जैन मंदिर से 100 साल पुरानी अष्ट धातु की 3 मूर्तियां चोरी हो गईं. चोरों ने दान पेटी से करीब 2 लाख रुपये के अलावा 10 लाख के सामान पार कर दिए. CCTV कैमरे में चोरी की वारदात कैद हुई.
  • 7 दिसंबर को राजनंदगांव केडोंगरगढ़ के मां बमलेश्वरी मंदिर में स्थित नाग मंदिर में चोरी. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे में कैद पूरी घटना की फुटेज मंदिर ट्रस्ट ने पुलिस को सौंप दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details